कलेक्टर-निगम आयुक्त ने लिया तालाबों का जायजा
कलेक्टर ओपी चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने निगम अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी

रायपुर। कलेक्टर ओपी चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने निगम अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी, उपायुक्त राजस्व आरके डोंगरे सहित जोन कमिश्नरों जोन कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में नगर के विभिन्न तालाबों का पर्यावरण संरक्षण हेतु स्मार्ट सिटी के अनुरूप संरक्षण करने गहरीकरण व सफाई के कार्यो की प्रगति का अवलोकन करने भ्रमण किया।
कलेक्टर श्री चौधरी व निगम आयुक्त श्री बंसल ने संबंधित निगम अधिकारियों को तालाबों के सफाई व गहरीकरण का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश इसे प्राथमिकता के आधार पर लेकर करने हेतु दिए।
रायपुर कलेक्टर श्री चौधरी एवं निगम आयुक्त श्री बंसल ने निगम अधीक्षण अभियंता श्री तिवारी, उपायुक्त राजस्व श्री डोंगरे व संबंधित जोन कमिष्नरों व जोन कार्यपालन अभियंताओं के साथ आज जोन 1 के छठवा तालाब, जोन 8 के हीरापुर के नकटा तालाब, जरवाय तालाब,कोटा के शीतला तालाब, नया तालाब कोटा, स्वामी आत्मानंद वार्ड जोन 7 के करबला तालाब चौब कालोनी, जोन 5 के कारी तालाब जोन 4 के पुरैना तालाब व अन्य तालाबो में पहुंचकर वहां की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री चौधरी एवं आयुक्त श्री बंसल ने अधीक्षण अभियंता श्री तिवारी सहित संबंधित जोन कमिश्नरों को पर्यावरण संरक्षण हेतु तालाबों को स्मार्ट सिटी के अनुरूप सुन्दरता देने गहरीकरण करके सफाई करने का कार्य शीघ्र प्राथमिकता बनाकर करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चौधरी व निगम आयुक्त श्री बंसल ने स्वामी आत्मानंद वार्ड जोन 7 क्षेत्र के करबला तालाब में पंप लगाकर तालाब के पानी को खाली कराने के कार्य की प्रगति को देखा।
उन्होंने जोन कमिश्नर को अगले एक सप्ताह के भीतर करबला तालाब का पानी पूरी तरह खाली करवाकर गहरीकरण एवं सफाई का कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
उन्होने जोन 4 के पुरैना तालाब में वर्तमान में जारी गहरीकरण के कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं इस संबंध में जानकारी लेकर कार्य की गति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित जोन कमिश्नर को दिए। कलेक्टर व निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तालाबों का पानी खाली करवाने के साथ गहरीकरण व सफाई का कार्य शीघ्रता से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए।


