Begin typing your search above and press return to search.
कलेक्टोरेट में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पठन
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच आर मनहर सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

बेमेतरा। संविधान दिवस के अवसर पर सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। कार्यक्रम के अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर जिले के स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय कार्यालयों में भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था।
अपर कलेक्टर एस आर महिलांग ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच आर मनहर सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Next Story


