गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ एकत्र किए सबूत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 अक्टूबर की देर शाम कोचिंग से लौट रही पुलिसकर्मी की बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ सबूत एकत्र करने शासकीय रेलवे पुलिस आज फिर घटनास्थल पर गई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 अक्टूबर की देर शाम कोचिंग से लौट रही पुलिसकर्मी की बेटी के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ सबूत एकत्र करने शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) आज फिर घटनास्थल पर गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान टीम ने यहां से मिट्टी, नाले के पानी और झाड़ियों का सैंपल भी लिया है। इसके साथ ही जीआरपी ने चारों आरोपियों के घर से घटना के वक्त पहने गए कपड़े भी जब्त कर लिए हैं।
रेल पुलिस महानिरीक्षक डीपी गुप्ता और रेल पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा ने भी आरोपियों से पूछताछ की। दो आरोपियों के पते भोपाल के निकले और दो आरोपियों के पते की तस्दीक के लिए टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई हैै। गौरतलब है कि अदालत ने आरोपियों को 9 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। गुरुवार को पुलिस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्रा के साथ पहले गोलू और अमर ने ज्यादती की थी। इस दौरान उन्होंने छात्रा के कपड़े फाड़कर झाड़ियों में फेंक दिए थे। ज्यादती के बाद भी दोनों ने छात्रा को बंधक बनाकर रखा था। छात्रा के रोने और मिन्नतों के बाद अमर गोविंदपुरा की ओर बनी झुग्गी बस्ती में कपड़े लेने राजेश के घर गया था। वहां से राजेश और रमेश भी उसके साथ आ गए। उन्होंने भी बारी-बारी से छात्रा से ज्यादती की। राजेश और रमेश के लौट जाने के बाद गोलू चढ़ार और अमर ने दोबारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
जीआरपी ने आज सभी आरोपियों का आमना-सामना कराया। इस दौरान काफी देर तक आरोपी एक-दूसरे को पहचानने से इनकार करते रहे, बाद में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में वे एक-दूसरे के कहने पर पूरी घटना को अंजाम देने की बात कहते रहे।
इसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों के बताए गए पते पर ले गई। आरोपी गोलू चढ़ार और अमर के घर की तस्दीक हो चुकी है। दोनों मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित शांति नगर झुग्गी बस्ती में रहते हैैं। उनके घर से पुलिस ने आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की है।
वहीं आरोपी राजेश उर्फ राजू कटिया और रमेश उर्फ सुरेश मेहरा के पते की तस्दीक के लिए पुलिस की टीम जबलपुर गई है। राजेश ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है और रमेश ने अपना पता ग्राम हथनापुर जिला नरसिंहपुर बताया है। स्थानीय स्तर पर दोनों आरोपियों के कोई पुख्ता ठिकाने नहीं मिले।


