शाला परिसर को हरा भरा व साफ सुथरा बनाने में करे सहयोग
बंजारा ने कहा कि शाला परिसर को हरा भरा व साफ सुथरा बनाना दीवारों पर ज्ञान वर्धक रंगीन चित्रकारी करना है

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा
खरोरा। भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में रोड मैप पर समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा, सहायक संचालक आर एस चौहान, बी ई ओ बी एल देवांगन, भारती आहूजा, नीलम शर्मा, एल के जाहिरे, बी आर सी सी सुधीर एक्का, प्राचार्य रजनी मिंज, हरीश देवांगन उप प्राचार्य एवं सभी संकुल समन्वयक की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
जिसमे बंजारा ने कहा कि शाला परिसर को हरा भरा व साफ सुथरा बनाना दीवारों पर ज्ञान वर्धक रंगीन चित्रकारी करना है बच्चे व पालक का सहयोग लेकर कार्य करना है शिक्षक दर्शन फलक पर उपस्थिति दर्ज करना अनुपस्थित शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को प्रोत्साहन और कम उपस्थिति वाले बच्चों के घर भ्रमण कर पालक सम्पर्क करना है। कक्षा की दीवारों पर विषयगत लेखन, चित्रकारी प्रत्येक कक्ष को रंगीन बनाना है। शिक्षक बच्चे व पालकों के सहयोग से शिक्षण सामग्री बनाना है।
नवाचारी सामग्री निर्माण को प्रोत्साहित करना है साथ ही सभी कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी हिंदी का श्रुति लेखन अनिवार्य रूप से कराएं हस्तलिपि प्रतियोगिता पहाडा याद करना है । सप्ताह में पढ़ाये गए टॉपिक पर मूल्यांकन तथा प्रत्येक शनिवार को लइका मड़ई में परिणाम बताना आवश्यक है।
खेल गतिविधिय कठिन शब्द याद करना , गणित व अंग्रेजी विषय के पाठ्यक्रम अनुसार किट का उपयोग प्रभावी ढंग से बच्चों से भी कराना है। सभी बच्चों को बोलने पढ़ने लिखने की योग्यता को बढ़ाना, हाइ स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल में ई- क्लास लैब , पुस्तकालय आदि बनाना है। विकासखंड के प्रत्येक प्राथमिक स्कूल से वरिष्ठ शिक्षक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


