पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जहां बारिश और बर्फबारी लोगों पर सितम ढा रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी लोगों को राहत नहीं है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जहां बारिश और बर्फबारी लोगों पर सितम ढा रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी लोगों को राहत नहीं है। पहाड़ों पर आसमान से बरसती सफेद आफत की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे इलाकों में लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से लोगों को अपने घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में शीतलहर का कहर जारी है। कल से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश हो रही है, इसी की वजह से केदारनाथ धाम में 3 फुट से ज्यादा बर्फ इकट्ठी हो गई है हालात ये हो गए हैं कि उत्तराखंड में कई रास्तों को तो बंद ही कर दिया गया हैं।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों में पारा लुढ़का है।
दिल्ली में दिन की शुरुआत कोहरे और सर्दी के साथ हो रही है राजधानी दिल्ली में न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस हो गया है। बढ़ते कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पर रहा है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी की सितम और ज्यादा सताएगा।


