Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान में ठंड का कहर, माउंट आबू में तापमान -1

राजस्थान का प्रमुख पर्यटनस्थल माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान के गिरने से तापमापी का पारा जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया

राजस्थान में ठंड का कहर, माउंट आबू में तापमान -1
X

माउंट आबू । राजस्थान का प्रमुख पर्यटनस्थल माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान के गिरने से तापमापी का पारा जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।
कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। स्थानीय नागरिक व पर्यटक सवेरे दिन चढऩे तक घरों एवं होटलों में ही दुबके रहे। लोगों को सर्दी से भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान (-1) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सर्दी से बचाव को लोगों ने भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपटकर चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापे।

दिनचर्या बिलंब से शुरु होने के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। सवेरे-शाम चली बर्फीली हवा से लोग परेशान दिखे। सवेरे खुले मैदानों में बर्फ की सफेद चादर बिछी देखी गई। सोलर प्लेटों, वाहनों की छतों, खेतों, पेड़-पौधों आदि पर भी बर्फ की परत जम गई। दिन में आसमान साफ रहने से धूप सेंकने को लोग अपने घरों की छतों, सडक़ों के किनारों पर खड़े तो रहे लेकिन हवा चलती रहने से धूप का असर फीका रहा।

तापमान में बार-बार हो रहे परिवर्तन के चलते मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से भी लोगों को परेशान होते देखा गया। दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने आये सैलानियों ने भी भारी भरकम ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ही पर्यटन का आनंद लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it