तीसरी लाइन बनने से कोल परिवहन में आएगी तेजी:जीएम
बिलासपुर रेलवे जोन के मुख्य महाप्रबंधक जीएम एस.एस.सौंगीन एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे और उन्होंने प्लेटफार्म में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के अलावा विभिन्न समस्याओं को देखने के लिए

रेलवे स्टेशन में लगेगी इलेक्ट्रानिक सीढ़ी
बिलासपुर जोन के जीएम ने लिया रेल सुविधाओं का जायजा
रायगढ़। बिलासपुर रेलवे जोन के मुख्य महाप्रबंधक जीएम एस.एस.सौंगीन एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे और उन्होंने प्लेटफार्म में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के अलावा विभिन्न समस्याओं को देखने के लिए दौरा किया। सुबह से उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के ब्रजराजनगर से लेकर रायगढ़ तक की तीसरी रेल लाइन का काम भी देखने के बाद इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इतना ही नही रायगढ़ के प्लेटफार्म का विस्तार करने के अलावा टिकट काउंटर एवं यात्रियों के लिए आटोमेटिक चलित सीढ़ियों के लगाने के भी संकेत दिए।
करीब दो घंटे तक पूरे परिसर का दौरा करने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और अलग-अलग राजनीति दलों ने ज्ञापन सौंपकर रायगढ़ से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के स्टापेज देने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान युवक कांगे्रसियों ने रायगढ़ स्टेशन के अधिकारी व जीआरपी के द्वारा किए जाने वाले व्यवहार को लेकर भी जमकर नारेबाजी की और बताया कि उनके दौरे को लेकर स्टेशन पहली बार साफ-सुथरा दिख रहा है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही तीसरी रेल लाईन शुरू होनें से कोयला परिवहन में तेजी आएगी। चूंकि कई पावर प्लांटों के पास कोयला नही है और उस कमी को दूर करने के लिए रेलवे की पहली प्राथमिकता है कि तीसरी रेल लाइन के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोयला परिवहन किया जाए। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर व रायगढ़ के बीच यात्री ट्रेनों के ठहराव एवं विस्तार करने की भी योजना है। चूंकि वर्तमान में रेल यातायात के उपर काफी दबाव है और इसीलिए तीसरी रेल लाइन बनने के बाद बिलासपुर से छुटने वाली ट्रेन को रायगढ़ तक लाने की भी प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने इस बात को माना कि वर्तमान में कई समस्या है जिनको दूर करने की कवायद चल रही है और उन्होंने अधिकारियों से इस बात की जानकारी ली है। समय-समय पर यात्री गाडिय़ों के विस्तार एवं ठहराव के मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी राय ली जाएगी और यात्रियों को और सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लोको पायलटों को रखा गया दूर
दौरे पर आ रहे जीएम से मुलाकात कर डिवीजन के अधिकारियों की पोल खोलने की रायगढ़ लोको पायलट की तैयारी धरी की धरी रह गई। लोको पायलट के विरोध को देखते हुए रायगढ़ के सभी लोको पायलट को 10 और 11 जनवरी को रायगढ़ के दूर दराज वाले क्षेत्र ब्रजराज नगर, राउरकेला, बाराद्वार व अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है। वहीं ड्यूटी में अदला- बदली पर रोक के साथ उन्हें मालगाड़ी लेकर ही वापस आने की शर्त रखी गई है। रेलवे की इस कवायद के बाद कोई भी लोको पायलट चाह कर भी जीएम के दौरे के क्रम में रायगढ़ नहीं पहुंच सकते है। डिवीजन स्तर पर की इस पहल को लेकर लोको पायलटों के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है।
युवा संकल्प व जोगी कांगे्रस ने भी सौंपा ज्ञापन
आज रेल्वे महाप्रबंधक के रायगढ़ आगमन पर युवा संकल्प संगठन प्रमुख कौशल गोस्वामी के नेत्रित्व में पुन: ज्ञापन सौपा गया और रेल्वे महाप्रबंधक को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया। इसी तरह रायगढ़ की प्रमुख समस्यायो को देखते हुए जनता कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी विभाष सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने रेल्वे बोर्ड के जनरल मैनेजर को रायगढ़ स्टेशन की प्रमुख समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा।


