केएल राहुल की बल्लेबाज़ी फॉर्म को लेकर कोच ने दिया बयान, पढ़े पूरी खबर
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। विश्व कप के पिछले दोनों मुकाबले में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। विश्व कप के पिछले दोनों मुकाबले में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले से पहले कोच विक्रम राठौर ने कहा कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
विक्रम राठौर ने कहा की केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए नहीं उतरेंगे। उन्होंने ने कहा की केएल राहुल ने अभ्यास मैच के दौरान काफी मेहनत कि और अच्छा प्रदर्शन किया।
बता दे की, टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार यानी 30 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम को 4:30 बजे शुरू होगा. भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है. लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं.भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में शानदार रहा है, जबकि बल्लेबाजी में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को छोड़कर सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुकाबले निराशाजनक रहा है. हालांकि रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जरूर लगाये हैं.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, रिले रोसौव, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, इमाद फोर्टुइन


