जिला सहकारी बैंक की समन्वय समिति गठित
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के पदाधिकारियों की बैठक बैंक के सभा भवन में आज रखी गई है
रायपुर (देशबन्धु)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के पदाधिकारियों की बैठक बैंक के सभा भवन में आज रखी गई है। जिसमें राज्य शासन द्वारा जिला सहाकरी बैंको का अपेक्स बैंक का विलय का स्वागत किया गया। राज्य के जिला सरकारी बैंक के पदाधिकारियों की अपेक्स बेैंक में संविलियन हेतु व्यापक विचार विमर्श हुआ। प्रमुख रूप से कर्मचारियों के समान हित, वेतन विसंगति को दूर करने, स्टाफिंग पैटर्न के बारे में शासन से बात करने हेतु समस्त जिला बैंक के कर्मचारियों एवं संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को मिलाकर समन्वय समिति का गठन किया गया। मोहन लाला साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समन्वय समिति अधिकृत रूप से बैंक के हित में अपना पक्ष शासन के समख में रखेगी
। धीरेन्द्र देवांगन ने कहा कि समन्वय स्थापित करके ही संविलियन की प्रक्रिया में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों/ कर्मचारियों के पक्ष में नीतिगण निर्णय लेने की कार्रवाई की जाए। बैठक में कर्मचारी संघ की ओर से एल. एन. शर्मा, बी. एन. पटेल, डी. के. व्यास, वाय. पी. एस. सैंगर, मोहन लाल साहू, सुनील ठाकुर, अविनाश शर्मा, श्रीमति स्मिता अखिलेश, उत्तरादास टण्डन रायपुर बैंक की उपस्थिति थे। जिल सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग की ओर से धीरेन्द्र देवांगन, आर. के. वारे, एल. के.. गौतम, एम. डी. मारकण्डेय, जे. आर. यदु, एल. एन .चद्राकर, विनीता वर्मा, आर. के. आलेन्द्र, आर. के. मारकण्डेय, बिलासपुर जी.पी. तिवारी, डी. के. द्विवेदी, परेश गौतम, संजय ठाकुर, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, एस. के. निरसरकर, एवं राजनांदगांव से आर. एम. सिंह उपस्थित थे।
इसके अलावा बैंक के कार्यकारिणी के सदस्यों श्रीमति किरणबाला खलखों, आशा नागरिया, कोमल राव, विय यदु, प्रकाश गवाले, मोहम्मद अकील, अशोक पटेल, संजय शर्मा, किशोर ठाकुर, आनंद शर्मा, लाखेश्वर साहू, राजेश साहू, विशेष आमंत्रित सदस्यगण आदि की उपस्थिति सराहनीय रही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी संघ रायपुर के सचिव अविनाश शर्मा ने कहा राज्य के समस्त सहकारी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के हित में एकता स्थापित करना अनिवार्य है।


