बीएचयू हिंसा मामले में सीओ निवेश कटियार को हटाया गया
बीएचयू में छेड़खानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज मामले में कार्रवाई करते हुए लंका थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए भेलूपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी का तबादला कर दिया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़खानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज मामले में कार्रवाई करते हुए लंका थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए भेलूपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी का तबादला कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भेलूपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) निवेश कटियार का तबादला कर दिया गया है।
उनके स्थान पर पुलिस उपाधीक्षक ए0 पी0 सिंह को तैनात किया गया है। सिंह ने आज सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लंका थाना प्रभारी राजीव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह संजीव मिश्रा को तैनात किया गया है।
कल देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0 के0 भारद्वाज ने इस बारे में आदेश जारी किये थे। गौरतलब है कि बीएचयू परिसर में मनचलों से परेशान सैंकड़ों छात्राएं सुरक्षा की मांग को लेकर 22 सितम्बर की सुबह से धरने पर बैठी हुई थीं। शनिवार रात कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी से बातचीत की कोशिशें विफल होने के बाद आंदोलनकारी उनके निवास की ओर मार्च कर रहीं थीं, तभी उनपर लाठी चार्ज किये गये थे।
इसके बाद भड़की हिंसा में एक दर्जन छात्राएं, कई पत्रकारों एवं पुलिसकर्मियों सहित 18 से अधिक लोग घायल हो गए थे। उग्र भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की थी और एक ट्रैक्टर एवं कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था। शनिवार रात से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।


