जल्द ध्वस्त होगा पुराने भवन में चल रहा सीएमओ दफ्तर
सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द ही बीके अस्पताल परिसर के जर्जर भवन में संचालित सीएमओ कार्यालय एवं खंडहर हुए भवनों को ध्वस्त करेगा
फरीदाबाद। सार्वजनिक निर्माण विभाग जल्द ही बीके अस्पताल परिसर के जर्जर भवन में संचालित सीएमओ कार्यालय एवं खंडहर हुए भवनों को ध्वस्त करेगा। इसके लिए सीएमओ ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है। ताकि यहां नया 3 मंजिला सीएमओ कार्यालय, प्रशासनिक भवन एवं मलेरिया विभाग बनाया जा सके। सीएमओ डॉ. गुलशन अरोड़ा ने बताया कि लम्बे समय से सीएमओ कार्यालय का पुराना प्रशासनिक भवन खंडहर है और कभी भी गिर सकता है।
इतना ही नहीं वर्तमान में संचालित सीएमओ कार्यालय, मलेरिया विभाग समेत सभी प्रशासनिक कार्य जर्जर भवनों में ही संचालित किए जा रहे हैं और स्पेस भी कम है। इसके लिए जल्द ही सीएमओ को नए भवन की जरूरत है। बजट की कोई कमी नहीं है यदि ले आउट मिल जाए तो जल्द ही नए भवन का कार्य शुरू हो सकता है।
ध्वस्त करने समेत निर्माण का भी मांगा लेआउट प्लान
सीएमओ ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता राहुल कुमार को लिखे पत्र में कहा गया है कि वह जल्द ही सीएमओ के पुराने भवन को ध्वस्त करने की लागात और नए भवन की 3 मंजिला इमारत निर्माण के लिए बजट व ले आउट प्लान तैयार कर सौंपे। और एक सप्ताह में ही पुराने भवन को ध्वस्त करने का काम शुरू करें।
स्टोर रूम में चल रहा मलेरिया डिपार्टमेंट
मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ. रामभगत ने बताया कि नया भवन नहीं होने से वह बीके अस्पताल के स्टोर रूम में बैठकर ही प्रशासनिक कार्य एवं शहरवासियों को किस तरह से मलेरिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सके इसके लिए प्रयास रत हैं। लेकिन पुराने भवन में बारिश की वजह से सीम आ रही है और पूरी तरह से टपक रहा है। इससे स्वाइन फ्लू की दवाईयों के खराब होने का खतरा बना हुआ है। यहां बीके अस्पताल प्रशासन ने भी अस्पताल का कबाड़ उनके परिसर में डाल रखा है।


