शहरी आजीविका मिशन का सीएमओ ने बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक लेकर संचालित कार्यों की समीक्षा की

महासमुंद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बैठक लेकर संचालित कार्यों की समीक्षा की। जिसमें शहरी सीमा में चलाए जा रहे योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने नगरीय सीमा में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मिशन मेनेजर अभिनव दुबे, रानू वर्मा, सीईओ ममता बग्गा, राखी ठाकुर तथा प्रेमशीला बघेल मौजूद थे। बैठक में सीएमओ आशीष तिवारी ने कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के साथ ही साथ प्रतिमाह उसकी प्रगति पर भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा वार्डों में कार्यरत महिला समूह को आर्थिक मदद दिलाने के साथ उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को बाजार उपलब्ध हो इस पर अधिक काम करने पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा जिस महिला समूहों के ऋण प्रकरण लंबित है ऐसे प्रकरणों को बैंकों को भेजा जाए।
जिसे समय रहते महिलाएं अपने लक्ष्य की पूर्ति कर सके। सीएमओ श्री तिवारी ने कहा आगामी कार्य योजना तैयार कर ज्यादा से ज्यादा समूहों को इसका लाभ मिलता रहे।


