सीएमओ ने ली प्रधान पाठक प्राचार्य , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक
नगर पंचायत कार्यालय मे े सी.एम.ओ. जगदीश पाण्डे ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने नगर के शासकीय एवं निजी स्कुलो के प्रधानपाठक, प्राचार्य सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक लिया
सिमगा। नगर पंचायत कार्यालय मे े सी.एम.ओ. जगदीश पाण्डे ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने नगर के शासकीय एवं निजी स्कुलो के प्रधानपाठक, प्राचार्य सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक लिया।
बैठक मे सी.एम.ओ. पाण्डे ने कहा कि स्कुलो मे स्थित शौचालयो मे साफ सफाई मे विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही बालक एवं बालिका शाौचालय के सामने नाम अंकित किया जावेगा। उन्होने उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगो मे शौचालय निर्माण करने जागरूकता लाने की बात कही।
श्री पाण्डे नें आगे बताया कि गत एक सप्ताह से लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर खुले मे शौच बंद करने की अपील नागरिको से लगातार किया जा रहा है। वही नगरीय निकाय के कर्मचारियो सहित सफाई कर्मियो की टीम गठित कर खुले मे शौच करने वालो को समझाईस दिया जा रहा है।
समझाईस नहीं मानने वाले पर 50 रूपये से लेकर 5 सौ तक जुर्माना किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल संचालका एवं प्रधानपाठको को भी बुलाया गया था। लेकिन सिर्फ भैरोनंद विद्या मंदिर के संचालक ही उपस्थित हुए।
बाकि निजी शिक्षण संस्थान के संचालकगण इस बैठक मे शामिल नही हुए। जिससे ये साफ पता चलता है। कि शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के प्रति ये निजी संचालकगण कितने गंभीर।


