गोरखपुर में सीएम योगी विजय जुलूस में शामिल होंगे
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ धार्मिक अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर विजय जुलूस में शामिल होंगे

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ धार्मिक अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर विजय जुलूस में शामिल होंगे।
गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी का पर्व गोरक्षपीठ और गोरखनाथ मंदिर के संयोजन के बगैर अधूरा माना जाता है। मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान और अस्त्र-शस्त्र की पूजा के बाद यहां विजयदशमी के अवसर पर भव्य विजय जुलूस निकाला जाता है। विजय जुलूस का नेतृत्व गोरखपीठाधीश्वर करते है।
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी गोरखपीठाधीश्वर है। सुबह पूजा के बाद शाम को परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र के साथ निकलने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर के भव्य जूलूस का हर कोई हिस्सा बनना चाहता है। विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में आनुष्ठानिक कार्यक्रम सुबह से शुरू हो जाते हैं। इसकी शुरूआत गोरक्षपीठाधीश्वर आवास में स्थापित शक्तिपीठ में सुबह नौ बजे के करीब पूजा-अर्चना से होती है जिसमें मंदिर के सभी साधू-संत मौजूद रहते हैं। इसके बाद शंख, घंटा-घडियाल की गूंज के बीच पीठाधीश्वर साधू-संतो के साथ गुरू गोरक्षनाथ के दरबार मे पहुंचते हैं और वहां गुरू के सामने वैदिक मंत्रोंचार के बीच पूरे विधिविधान से अस्त्र-शस्त्र की पूजा होती है। इसके बाद शुरू होता है परिसर में मौजूद देवी-देवताओं की प्रतिमाओं और नाथ पंथ के संतों की समाधि स्थल पर भोग लगाने का सिलसिला।


