Begin typing your search above and press return to search.
25 जून को सीएम योगी आएंगे नोएडा, करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा आ रहे हैं। वह 1300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा आ रहे हैं। वह 1300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें परथला का ब्रिज भी शामिल है।
मुख्यमंत्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे काम का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा था कि पहले ये आंकड़ा 550 करोड़ का था। लेकिन अब यह बढ़कर 13 सौ करोड़ का हो गया है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक पर्थला ब्रिज, वेदवन पार्क, एडवांट अंडरपास आदि प्रमुख परियोजनाएं हैं, जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी 25 जून को नोएडा के सेक्टर 21ए में नोएडा स्टेडियम में बने रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
Next Story


