Top
Begin typing your search above and press return to search.

31 अक्टूबर को सीएम योगी नोएडा की 600 करोड़ का करेंगे लोकार्पण

इन योजनाओं से नोएडा बनेगा जीरो डिस्चार्ज सिटी और वाहन चालकों को मिलेगी राहत

31 अक्टूबर को सीएम योगी नोएडा की 600 करोड़ का करेंगे लोकार्पण
X

नोएडा। 31 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा आएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वे इस बार करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण ग्रेटरनोएडा से किया जाएगा। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू की है। योजनाओं के लोकार्पण के पत्थर बनाए जा रहे है।

एक्सप्रेस वे पर कोंडली अंडरपास

नोएडा एक्सप्रेस-वे के चैनेज 19.400 पर ग्राम कोंडली का निर्माण पूरा हो चुका है। अंडरपास का निर्माण 44.90 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। अंडरपास 785 मीटर लंबा और 4 लेन का है। इससे सेक्टर-150, 149, 148, 153, 151 व 152 के निवासियों के साथ गांव कोंडली, गढ़ी समस्तीपुर, मोमनाथल, शफीपुर के ग्राम वासियों को फायदा हुआ है।

बहलोलपुर अंडरपास

30 करोड़ में बने सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा। यहां से सेक्टर-62, 63, 64, 65, 66, 67, 69 आदि जगह आवागमन करने में लोगों को आसानी होगी। बहलोलपुर अंडरपास परियोजना को पूरा करने में कोविड काल की वजह से काफी परेशानी आई थी। यहां से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) की राह आसान होगी। अंडरपास 24.5 मीटर चौड़ा और 34 मीटर लंबा है।

नोएडा हॉट के पास बना चिल्ड्रन पार्क

सेक्टर-33ए में बनाए जा रहे चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है। यहां आसपास के सेक्टरों के अलावा दिल्ली से बच्चे इस पार्क में आते है। पार्क 14 साल के बच्चों को लिहाज से बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण इस पार्क व शिवालिक मार्ग का निर्माण करीब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है।

दो एसटीपी से 91 सेक्टरों का पानी होगा शोधित

एसबीआर तकनीक पर 143.58 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर-168 में एसटीपी प्लांट तैयार है। इसकी क्षमता 100 एमएलडी है। इसके शुरू होने से सीवेज डिस्ट्रिक्ट-डी के कुल 91 सेक्टरों की आबादी को लाभ मिलेगा। यहां का सिवरेज शोधित किया जाने लगेगा। इसके अलावा 116 करोड़ की लागत से सेक्टर-123 में 80 एमएलडी क्षमता का एसटीपी तैयार है।

बिसरख रोड लोगों की राह करेगा आसान

लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मी.लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होगा। इस रोड के निर्माण से आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक कम होने के साथ वाहनों से होने वाले प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी।

नोएडा सिटी बस टर्मिनल

सेक्टर-82 में 157.84 करोड़ की लागत से तैयार किया गया। इस टर्मिनल को उप्र राजकीय परिवहन निगम को बस संचालन के लिए हैंडओवर कर दिया गया है। इस टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल 31 हजार वर्गमीटर है।

पहले चरण में यहां से बुलंदशहर के लिए बस चलेंगी। टर्मिनल के बेसमेंट खड़ी हो सकेंगी 600 से ज्यादा कार खड़ी हो सकती है। 40 बसों की क्षमता है।

आईएसटीएमएस योजना का लोकार्पण

आईएसटीएमएस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है। 84 चौराहों पर 1065 मल्टीडाइमेंशनल कैमरे लगाए जा चुके है। करीब 43 करोड़ में इसे बनाया गया है। इसके जरिए ई-चालान जनरेट किए जा रहे है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it