Top
Begin typing your search above and press return to search.

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा में सपा पर बरसे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। सपा से महिला सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेईमानी है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है, तो ऐसे लोगों से महिला सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेवकूफी है

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा में सपा पर बरसे सीएम योगी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हुई आपराधिक घटनाओं में बड़ी संख्या में सपा के लोग संलिप्त पाए जाते हैं। सपा से महिला सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेईमानी है। ये वे लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है, तो ऐसे लोगों से महिला सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेवकूफी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 'एंटी रोमियो स्क्वाड' का गठन किया था। जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था। आज उसी का नतीजा है कि प्रदेश में हमारी बेटियां बेखौफ होकर खुली हवा में सांस ले सकती हैं। लेकिन मुझे यह जानकर अत्याधिक पीड़ा होती है कि ऐसे भी दल हैं जो महिला सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले कदमों का खुलकर विरोध करते हैं और ऐसे ही लोगों में समाजवादी पार्टी शामिल है, जो बेशर्मी से महिला सुरक्षा के संबंध में उठाए जाने वाले कदमों का विरोध करते हैं। ऐसे लोगों को राजनीति से खुद को बाहर कर लेना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने 'एंटी रोमियो स्क्वाड' को जमीन पर उतारने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की। 2017 से 2023 तक 20 हजार महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती की गई। पुलिस भर्ती में महिला को हमारी सरकार ने 20 फीसद आरक्षण देने का फैसला किया। आजादी के सात दशकों के बाद भी इतनी भर्ती नहीं हुई थी, जितनी हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में की। हमने पुलिस विभाग में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता देने का फैसला किया। हमने यह कोशिश की कि पुलिस विभाग में भर्ती होने वाली महिला महज थानों तक सीमित ना रहे, बल्कि आम महिलाओं तक अपनी पहुंच स्थापित कर सके और उन्हें सरकार के बारे में कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बता सकें।”

उन्होंने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 10 महिला बीट स्टेशन स्थापित किए। महिला पिंक बूथ की स्थापना की गई और हमने यह कोशिश की कि सप्ताह में एक बार एक महिला पुलिसकर्मी पिंक स्टेशन पर जाएंगी और महिलाओं के संबंध अपराधों पर खुलकर चर्चा करेंगी। इसके अलावा, हमारी सरकार ने शहर के साथ-साथ गांव की महिलाओं को भी सशक्त करने का संकल्प लिया। इस दिशा में हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। हमारी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और यह इसी गंभीरता का परिणाम है कि हमने सत्ता में आने से पहले एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था, लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। मुझे सपा के लोगों से वैसे भी महिला सुरक्षा को लेकर कोई उम्मीद नहीं है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि बेटों से गलती हो जाती है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it