Top
Begin typing your search above and press return to search.

सीएम योगी ने दिए गोवंश, आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गोवंश और आवारा पशुओं की समस्या से जनता और किसानों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए

सीएम योगी ने दिए गोवंश, आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गोवंश और आवारा पशुओं की समस्या से जनता और किसानों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं ।

सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि योगी ने बुधवार देर शाम इस संबंध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले में निराश्रित गोवंश और आवारा पशुओं को 10 जनवरी तक गो-संरक्षण केन्द्रों में पहुंचाया जाये,जिससे जनता और किसानों को राहत दिलाई जा सके । उन्होंने अधिकारियों को कांजी हाउस का नाम बदलकर गो-संरक्षण केन्द्र रखने के निर्देश देते हुए कहा कि उन केन्द्रों में पशुओं के चारे, पानी और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि पशुओं को ऐसी जगह रखा जाये जहां पर चहारदीवारी न हो, वहां पर फेन्सिंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही, केयरटेकर भी तैनात किए जाएं, जो इनकी देखरेख करें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के मालिकों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि कोई व्यक्ति गो-संरक्षण केन्द्र से अपने पशु को छुड़ाने के लिए आए, तो उससे आर्थिक दण्ड वसूला जाए। उन्होंने कहा कि इस जनसमस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना होगा।

श्री योगी ने कहा कि निराश्रित और आवारा पशु जहां नगरीय क्षेत्रों में मार्ग दुर्घटनाओं का कारक बनते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ये फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किसान परेशान होता है और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति भी अक्सर उत्पन्न हो जाती है। अतः इस समस्या का त्वरित और प्रभावी समाधान सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-संरक्षण केन्द्र के संचालन में जनता, जनप्रतिनिधि तथा व्यापारियों का सहयोग सुनिश्चित करें। इससे इनके संचालन में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को अपने-अपने पशुओं को बांधकर रखने के लिए प्रेरित किया जाए और जब वे चरने के लिए खोले जाएं, तो उन्हें चरागाह की तरफ ही ले जाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी गो-संरक्षण केन्द्रों में गोवंश का रख-रखाव भली-भांति हो।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it