Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री आज सरगुजा को देंगे 574 करोड़ की लागत के 101 विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसम्बर को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में 574 करोड़ रूपए की  लागत के 101 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का सौगात देंगे

मुख्यमंत्री आज सरगुजा को देंगे 574 करोड़ की लागत के 101 विकास कार्यों की सौगात
X

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसम्बर को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में 574 करोड़ रूपए की लागत के 101 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का सौगात देंगे। बघेल इनमें से 559 करोड़ 84 लाख रूपए के 79 कार्यों का भूमिपूजन एवं 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 22 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विशाल आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक लुण्ड्रा डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ राज्य वन औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर अम्बिकापुर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।

इनका होगा भूमिपूजन - मुख्यमंत्री जिन कार्यो का भूमिपूजन करेंगे उनमें लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले 305 करोड़ रूपए की लागत के 35 निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के गरूवाझारिया व्यपवर्तन योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण विकास द्वारा 17 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के पांच निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा 68 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 9 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 64 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत के तीन कार्य, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा 1 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत के 22 कार्य, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 13 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत के 2 कार्य तथा छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड अम्बिकापुर द्वारा 82 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत के 1 कार्य सहित कुल 79 निर्माण कार्य शामिल हैं।

इनका होगा लोकार्पण- मुख्यमंत्री बघेल अम्बिकापुर में जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें छत्तीसगढ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन रायपुर द्वारा 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित लखनपुर थाना भवन , छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 अम्बिकापुर द्वारा 10 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत के 4 कार्य, जिला खनिज संस्थान न्याय द्वारा 62 लाख रूपए की लागत के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण विकास द्वारा 3 लाख रूपए की लागत के 11 निर्माण कार्य सहित कुल 22 कार्य शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it