विकास यात्रा के द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री साजा आएंगे
कलेक्टर महादेव कावरे ने मंगलवार को समय-सीमा (टी.एल.) की बैठक लेकर लंबित आवेदनों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए

बेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने मंगलवार को समय-सीमा (टी.एल.) की बैठक लेकर लंबित आवेदनों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अटल विकास यात्रा के द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को जवाबदारी तय कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 26 सितम्बर को साजा में प्रस्तावित द्वितीय चरण की विकास यात्रा में आम सभा होनी है। इस दौरान वे अनेक निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
कलेक्टर ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों की सूची अविलंब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को जिले की सभी 387 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रत्येक पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को दिए।
जिलाधीश ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी बेमेतरा एवं साजा के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों तक विद्युत कटौती न की जाए, जिससे अल्पवर्षा क्षेत्र के प्रभावित किसान विद्युत पंप से सिंचाई कर फसल का उत्पादन ले सके। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 की आरंभिक तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के हर विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र विकसित करने को कहा।


