केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की समीक्षा बैठक में शामिल सीएम विष्णु देव साय ने बताया, इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बुलाई गई समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बुलाई गई समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हम सभी को समीक्षा बैठक में बुलाया था। इसमें उनके विभाग की तरफ से जो भी कार्य चल रहे हैं, उस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि 908 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। केशकाल घाट के फोरलेन चौड़ीकरण को एक माह के भीतर स्वीकृति दी। इसकी लागत करीब 318 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने धमतरी-जगदलपुर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के लिए भी स्वीकृति दे दी है। जिसकी लागत 1,280 करोड़ रुपये होगी।”
उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्री ने सभी योजनाओं की समीक्षा की। इन सभी योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उसी तरह से एनएचएआई के अंतर्गत रायपुर विशाखापट्टनम मार्ग को भी समयपूर्व पूरा करने का निर्देश दिया है।”
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, तीन नए प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है। जिसकी लागत तीन हजार करोड़ रुपये होगी। उन्होंने डीपीआर बनाने के लिए आदेश दिया है। आज हमारे लिए सौभाग्य का दिन है कि केंद्रीय मंत्री इतनी सारी परियोजनाओं की मंजूरी दिए। छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से हम केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करना चाहेंगे।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी इस बैठक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “इन परियोजनाओं की स्वीकृति से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। हमारी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए पूर्णतः संकल्पित है।”
उन्होंने कहा, “मैं स्वयं हर सप्ताह इनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूं, ताकि राज्य के विकास में कोई बाधा ना आए। सभी अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।”


