कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने जिला कलेक्टर को बताया बेहतर
कल मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह कलेक्टर कान्फ्रेस ली जहां प्रदेश भर के कलेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलेवार कलेक्टरो की कामकाज की समीक्षा की

प्रधानमंत्री आवास योजना व बोनस तिहार कार्यक्रम को लेकर की सराहना
धमतरी। कल मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह कलेक्टर कान्फ्रेस ली जहां प्रदेश भर के कलेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलेवार कलेक्टरो की कामकाज की समीक्षा की। उक्त समीक्षा में कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना की प्रशंसा हुई। उन्हे पीएम आवास योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीएम द्वारा शबासी दी गई। ज्ञात हो कि कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना लगातार जिले के विकास को लेकर सक्रिय है।
वे शासन की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियाविन्त कराने व अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने जुटे हुये है इसी का परिणाम है कि धमतरी जिला पीएम आवास योजना व स्वच्छता के मामले में अग्रणी रहा है। साथ ही पिछले दिनों आयोजित हुए बोनस तिहार कार्यक्रम की सफलता के लिए भी कलेक्टर की सराहना हुई।
इसलिए कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना के काम को बेहतर बताया। वहीं प्रदेश के 27 कलेक्टरो में से 10 को बेहतर परफार्मर माना। जबकि 10 कलेक्टर के कामो को औसत माना। वहीं 7 कलेक्टर के काम को औसत से भी नीचे बताया गया। ऐसे में जिला कलेक्टर के बेहतर परफार्मेंस का नाम लाभ जिलेवासियों को मिल रही है।


