सीएम शिवराज ने आज स्व दवे को याद कर उन्हें विनम्र श्रंद्धाजलि अर्पित की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा पुत्र स्वर्गीय अनिल माधव दवे की आज पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा पुत्र स्वर्गीय अनिल माधव दवे की आज पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मां नर्मदा की सेवा में आजीवन रत रहने वाले मध्यप्रदेश के रत्न, नर्मदा पुत्र स्वर्गीय अनिल दवे की पुष्यतिथि पर विनम्र श्रंद्धाजलि।
मेरे मित्र, नर्मदा पुत्र, पर्यावरणविद, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. #AnilMadhavDave जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रातः शिवाजी नगर स्थित 'नदी का घर' परिसर में पौधे रोपकर श्रद्धांजलि दी। आप सदैव अपने हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। pic.twitter.com/o8sJCQdPHQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
उन्होंने कहा कि नदी, वन, पर्यावरण के संरक्षण के आपके पुण्य प्रयास से उत्पन्न पवित्र ज्योति सदैव हम सबको मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी के साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी। आप जैसे योग्य पुत्र की कमी पुण्य सलिला मां नर्मदा के साथ मध्यप्रदेश को भी सदैव खलेगी। कोटिश: नमन!
मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, पर्यावरणविद और भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्व. #AnilMadhavDave जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
देश-दुनिया में पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्य अतुलनीय हैं। pic.twitter.com/i2BQR1YIgJ
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अनिल मेरे मित्र थे, मेरे मार्गदर्शक भी थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रह कर उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। वे क्राफ़्ट द्वारा माँ नर्मदा की यात्रा कर आसपास के लाखों लोगों को माँ नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल रखने की प्रेरणा दी। माँ नर्मदा यात्रा के प्रेरणा स्त्रोत भी वही रहे।
चौहान ने लिखा है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्यावरण बचाने की दिशा में अथक प्रयास किए।


