आईएफएस मीट कार्यक्रम मे सीएम शिवराज ने कहा- वन विभाग का काम नौकरी नहीं, बल्कि धरती बचाना है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय आईएफएस मीट 2023 का शुभारंभ किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय आईएफएस मीट 2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपका काम वन बचाने का है। वन बचाने का अर्थ धरती बचाना है और भावी पीढ़ियों को बचाना है। फॉरेस्ट विभाग का काम नौकरी नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती बचाना है। प्रशासन अकादमी में हुए कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर, अपर मुख्य सचिव वन जे.एन. कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
भगवान श्रीकृष्ण ने प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गोवर्धन पूजा के संदेश में प्रकृति के संरक्षण की भावना निहित है। भारतीय संस्कृति में वटवृक्ष, तुलसी, केला, सुपारी, नारियल की पूजा और भगवानों के वाहनों के रूप में नंदी, मूषक, शेर आदि की पूजा यह बताती है कि मनुष्य मात्र ही नहीं अपितु जीव-जन्तु और पेड़-पौधों का समग्र संरक्षण प्राकृतिक संतुलन के लिए आवश्यक है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ- शाह
वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने वन और वन्य-जीव सरंक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। वृक्ष दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा देते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि हम भी पौध-रोपण करें और अपने जीवन को प्रदेश के विकास तथा जन-कल्याण के लिए समर्पित करें।
फिल्म "एक्सप्लोरिंग सतपुड़ा" का विमोचन किया
मुख्यमंत्री ने "वन विभाग- सफलता के नए आयाम" पुस्तिका और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व वेबसाइट, कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनर्स्थापन पर बनाई गई फिल्म "कूनो : रिटर्न ऑफ चीता" के टीजर तथा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौन्दर्य, अद्भुत जैव-विविधता और ईको पर्यटन को दर्शाती फिल्म "एक्सप्लोरिंग सतपुड़ा" का विमोचन किया।


