Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री रूपाणी ने नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरूआत की

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरूआत की

मुख्यमंत्री रूपाणी ने नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरूआत की
X

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरूआत की।
नर्मदा नदी पर मध्य गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में बने सरदार सरोवर बांध पर लगे 30 दरवाजे 16 जून को बंद किये जाने से इसके जलाशय की जलधारण क्षमता और बांध की ऊंचाई में हुई वृद्धि के मद्देनजर आज से 17 सितंबर इस यात्रा का आयोजन किया गया है।

इस यात्रा का राज्य के सभी गांवों में घूमने के बाद 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में उनके जन्म दिवस पर वडोदरा के डभोई में समापन होगा।

यात्रा की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने नर्मदा के जल की पूजा-अर्चना कर इसके किफायती उपयोग की अपील लोगों से की।

यह यात्रा नागरिकों को नर्मदा जल का महत्व समझाते हुए बूंद-बूंद पानी की बचत करने का संदेश भी देगी।
इस मौके पर श्री रूपाणी ने कहा कि दरवाजे बंद होने से गुजरात के विकास के द्वार खुल गये हैं।
हर खेत तक पहुंचे नर्मदा के पानी से राज्य का किसान विकास में सबसे आगे निकल सकेगा।
गुजरात हरियाली क्रांति का नेतृत्व करेगा।

नर्मदा के अतिरिक्त जल को सौराष्ट्र के बांधों में भरने से जुडी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का सर्वाधिक 2200 करोड़ रुपए का लाभ सुरेन्द्रनगर जिले को हुआ है।
जिले का किसान साल में तीन फसल उगा सकेगा और हरेक गांव अधिक से अधिक समृद्ध होगा।
नर्मदा डैम के दरवाजे बंद होने से पौने चार गुना अतिरिक्त पानी का संग्रह हो सकेगा, जिससे समग्र गुजरात के विकास को चार चांद लग जाएगा।

नर्मदा योजना का विरोध करने वाले विपक्ष को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार लगाई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it