सीएम रमन सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (शहीद दिवस) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (शहीद दिवस) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ. सिंह ने आज यहां जारी अपने एक संदेश में कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, सामाजिक सदभावना और राष्ट्रीय एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहिंसा और सत्याग्रह के आदर्शों पर चलकर देशवासियों का नेतृत्व किया।
देश की आजादी के आंदोलन में गांधीजी का ऐतिहासिक योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उहोने कहा कि गांधी जी की पुण्य तिथि का यह अवसर हमें भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हजारों अमर शहीदों की भी याद दिलाता है।
डॉ. सिंह ने सभी लोगों से कल 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में सवेरे 10.59 मिनट पर दो मिनट का मौन धारण करने की भी अपील की है।


