Begin typing your search above and press return to search.
सीएम रघुवर दास ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची जिले में तमाड़ के देउड़ी मंदिर में आज पूजा-अर्चना कर राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची जिले में तमाड़ के देउड़ी मंदिर में आज पूजा-अर्चना कर राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।
दास ने यहां देउड़ी मंदिर में आज पूजा-अर्चना कर राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, “समृद्ध झारखंड राज्य की गोद में जो गरीबी पल रही है उसे समाप्त कर इसे खुशहाल बनाने की मैंने प्रार्थना की है। मां की कृपा से अज्ञानता पर ज्ञान का प्रकाश फैले।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर के लिए श्री सहदेव मुंडा के परिजनों ने भूमि दान देकर भारत की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि श्री मुंडा की प्रतिमा इस परिसर में स्थापित की जाएगी ताकि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें।
Next Story


