पुडुचेरी के ' मुक्ति दिवस ' के अवसर पर सीएम पी नारायणसामी ने तिरंगा फहराया
केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के ' मुक्ति दिवस ' के अवसर पर मुख्यमंत्री पी नारायणसामी ने गुरुवार को यहां तिरंगा फहराया और सुरक्षाबलों के सलामी गारद का निरीक्षण किया

पुड्डुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के ' मुक्ति दिवस ' के अवसर पर मुख्यमंत्री पी नारायणसामी ने गुरुवार को यहां तिरंगा फहराया और सुरक्षाबलों के सलामी गारद का निरीक्षण किया।
राज्य सरकार के मंत्री नमशिवम और शाहजहां, सभापति वी वैद्यलिंगम और राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुये।
गौरलतब है कि पु्ड्डुचेरी ने नवंबर 1954 को फ्रेंच उपनिवेशवाद से मुक्ति पाई थी। लेकिन 1963 में फ्रांस की संसद से हस्तांतरण संधि को अनुमोदित किए जाने के बाद ही पुड्डुचेरी के भारत में विलय और बतौर केंद्र शासित प्रदेश शामिल किए जाने को मंजूरी मिली थी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण उन्हें जल्द ही खत्म करना पड़ा। पुड्डुचेरी में आज सार्वजनिक अवकाश है। लोक-कल्याण मंत्री कंडास्वामी ने केंद्र शासित प्रदेश के माहे इलाके में तिरंगा फहराया जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने इस अवसर पर यानम इलाके में तिरंगा फहराया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में एटीएम लूटपाट मामले में अपराधियों को पकड़ने वाले सीबी-सीआईडी पुलिस के 17 जवानों को एक-एक प्रमाणपत्र और 25 हजार रुपये बतौर इनाम स्वरूप दिए।


