Begin typing your search above and press return to search.
कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए सडकों पर उतरे सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना शहर की स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे लेकिन लोगों को मास्क के बिना देखकर उन्होंने अफसोस जताया

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना शहर की स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे लेकिन लोगों को मास्क के बिना देखकर उन्होंने अफसोस जताया और कहा कि इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।
नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से निकलकर बेली रोड, राजा बाजार और दानापुर इलाके में गए और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान लोगों के मास्क नहीं पहने पर उन्होंने अफसोस जताया और वापस आने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से लोगों से मास्क पहने की अपील की ।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा ,"आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।"
Next Story


