Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल से मिलने रवाना हुए किसानों से एयरपोर्ट मेंं मिले सीएम

नवा रायपुर के आंदोलित किसानों ने आज सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए परिवार के साथ रवाना हुए वही रैली की शक्ल में एयरपोर्ट के रास्ते आगे बढ़ रहे किसानों को बीच में ही रोक लिया गया

रायपुर। नवा रायपुर के आंदोलित किसानों ने आज सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए परिवार के साथ रवाना हुए वही रैली की शक्ल में एयरपोर्ट के रास्ते आगे बढ़ रहे किसानों को बीच में ही रोक लिया गया और मुख्यमंत्री का संदेश मिला इसमें किसानों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। औपचारिक चर्चा के दौरान किसानों को फिर आश्वासन दिया गया कि जल्द उनकी मांगों पर विचार कर निराकरण किया जाएगा इस आश्वासन के बाद किसान पहले तो नाराजगी व्यक्त किए फिर संतोष व्यक्त करते हुए शासन और भरोसा व्यक्त किया और प्रतिनिधि मंडल की बात स्वीकार करते हुए वापस धरना स्थल लौट गए इससे पहले नवा रायपुर में सडक़ों पर किसानों का हुजूम दिखाई पड़ा इसमें महिला बच्चे पुरूष बुजुर्ग सभी शामिल थे जो तिरंगा झंडा लिए हुए थे और किसानों की मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे।

ट्रैक्टर पैदल सभी तरह से तैयार होकर किसानों का हुजूम आज रवाना हुआ था मगर राहुल गांधी से मुलाकात के पहले ही इन किसानों को एक जगह पर रोक लिया गया इस स्थान पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल और शासन के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हुई और जो सकारात्मक रही बाद में आश्वासन मिलने के बाद किसान संतुष्ट दिखाई पड़े लेकिन एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान किसानों ने अपनी मांगों को फिर से दोहराया है और मांग की है कि जल्द ही उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए जिसमें शासन ने भरोसा दिया है इसके बाद किसानों ने सांसद राहुल गांधी से मिलने की जीभ नहीं की और वापिस धरना स्थल पर लौटे चर्चा के दौरान जिन प्रमुख मांगों को किसानों ने रखा है उनमें वर्ष 2005 से स्वतंत्र भू क्रय- विक्रय पर लगे प्रतिबंधको तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। प्रभावित 27 ग्रामों को घोषित नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना निरस्त किया जाए।

सम्पूर्ण ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिया जाए। प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का वितरण करने। आपसी सहमति/ भू- अर्जन, 1894 के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में नि:शुल्क आबंटन। अर्जित भूमियों पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल दिया जाए । सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया पालन हो । मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू- स्वामियों को 4 गुणा मुआवजा का प्रावधान हो । समिति प्रतिनिधि मंडल मेरूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष , कामताप्रसाद रात्रे सचिव , ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, गिरधर पटेल प्रवक्ता,, विनोद भाई सलाहकार, आनंद राम साहू सरंक्षक , फूलेश बारले कोषाध्यक्ष, दिवाकर जांगडे सदस्य , छन्नू कोसरे उपाध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर सदस्य उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it