सीएम ममता बनर्जी ने विक्रम साराभाई की जयंती पर किया नमन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अंतरिक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की जयंती पर उन्हें नमन किया

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अंतरिक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की जयंती पर उन्हें नमन किया।
सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ जाने-माने वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की जयंती पर उन्हें नमन।”
Tribute to Vikram Sarabhai, renowned scientist, on his birth anniversary. He is considered to be the father of India's space programme. With him at its helm, Indian National Committee for Space Research was set up in 1962. ISRO’s successes today are a tribute to this pioneer
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 12, 2019
उन्होंने कहा कि साराभाई को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है। वर्ष 1962 में उनके दिशा-निर्देशन में इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च की स्थापना हुई। इसरो की सफलताएं आज इस हस्ती के लिए एक श्रद्धांजलि हैं।
इंटरनेट सर्च ईंजन ‘गूगल’ ने सोमवार को डूडल के जरिए साराभाई को याद किया है।


