महिला दिवस पर सीएम ममता बनर्जी का महिलाओं को तोहफा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस बात पर गर्व जताया

कोलकाता । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इस बात पर गर्व जताया कि उनकी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में 35 प्रतिशत महिला सांसद हैं और राज्य की स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
ममता ने ट्वीट कर कहा, "भले ही महिला आरक्षण विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं हुआ है, मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की 16वीं लोकसभा में 35 प्रतिशत महिला सांसद हैं। हमने महिला उम्मीदवारों के लिए स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित की हैं।"
While the Women’s Reservation Bill has not yet been passed in #Parliament, I am proud that our party @AITCofficial has 35% women MPs in the 16th Lok Sabha. We have also reserved 50% seats in local bodies for women candidates #IWD2019 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2019
Our government is committed to the welfare and empowerment of women. Recently we launched the Swasthya Sathi health insurance smart cards. We have decided to issue these cards to a woman member of the family, recognising her as the head of the family. #IWD2019 2/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2019
महिलाओं को सशक्त बनाने वाली अपनी सरकार की योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में हमने 'स्वास्थ्य साथी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट' कार्ड लॉन्च किए हैं।"
Women are the backbone of our society. They are our pride. On #IWD2019 I want to congratulate all the women around the world. Today I will participate in a march to mark the occasion in #Kolkata 1/3 pic.twitter.com/RufVP5Hq96
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 8, 2019
उन्होंने कहा, "हमने परिवार की एक महिला सदस्य को ये कार्ड जारी करने का फैसला किया है, जो उसे परिवार के प्रमुख के रूप में मान्यता देता है।"
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है।


