सीएम ममता बनर्जी ने आईएनए फौजियों को श्रद्धांजलि दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर आजाद हिंद फौज (आईएनए) के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर आजाद हिंद फौज (आईएनए) के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। ममता ने इसके साथ पुलिस स्मारक दिवस पर पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के पुलिस बलों को भी शुभकामनाएं दीं।
अपने ट्वीट में ममता ने कहा, "आज आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। मैं तहेदिल से आईएनए के उन सभी जाबांज जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहती हूं, जिन्होंने नेताजी के नेतृत्व में भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। जय हिंद।"
Today is the 75th anniversary of the formation of the Azad Hind Government. My heartfelt tribute to all the brave soldiers of INA who fought for India’s freedom under the leadership of Netaji. Jai Hind.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 21, 2018
पुलिस स्मारक दिवस पर सभी पुलिस बलों को शुभकामनाएं देते हुए ममता ने ट्वीट किया, "पुलिस स्मारक दिवस पर मैं पश्मिच बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस और सभी अन्य राज्यों के पुलिस बल को राष्ट्र की सेवा के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं। दुर्घटनाओं से लेकर उत्सवों तक हर समय वे हमें सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।"
On Police Commemoration Day, my best wishes to @wbpolice, @kolkatapolice and all the police forces of all other States for their service to the nation. From festivals to disasters, they always work hard to keep us safe
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 21, 2018


