सीएम केजरीवाल ने किया दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए आज गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
वीकेंड कर्फ्यू से मतलब है कि सप्ताह के आखिरी दो दिन शनिवार और रविवार को राजधानी दिल्ली ने कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगाई जाएंगी। आज दिल्ली के एलजी से मीटिंग के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस करके वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। ये कर्फ्यू कल रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
अपने संबोधन की शुरुआत में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त कराया कि यहां पर अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। उन्होंने कहा दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं। लेकिन आपसे ये निवेदन है कि आप ये न कहें कि हमें इसी अस्पताल में बेड चाहिए हम ऐसे आपको बेड मुहैया नहीं करा सकते। सीएम केजरीवाल ने कहा इस वर्त आपका सीएम होने के नाते में आपकी सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हूं और आपको बेड मिले चाहे वो सरकारी अस्पताल में मिले या फिर प्राइवेट अस्पताल में ये मैं सुनिश्चित करूंगा।
सीएम कोजरीवाल ने कहा आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना की चेन ब्रेक हो सके। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान मॉल, स्पा सेंटर और जिम बंद रहेंगे। साथ ही रेस्टोेरेंट में आप बैठ कर नहीं खा पाएंगे इसमें होम डिलीवरी का ऑप्शन दिया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान जिन घरों में शादी है उनको छूट दी जाएगी और उन्हें कर्फ्यू पास दिया जाएगा ताकि उन्हें परेशानी ना हो। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं।
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।


