Begin typing your search above and press return to search.
सीएम कमलनाथ की लोगों से स्वाइन फ्लू से बचाव की अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिकों से स्वाइन फ्लू से बचाव और शुरुआती लक्षण दिखते ही उपचार कराने की अपील की

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिकों से स्वाइन फ्लू से बचाव और शुरुआती लक्षण दिखते ही उपचार कराने की अपील की है।
कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि स्वाइन फ्लू मौसमी वायरल संक्रमण है। इसके प्रारंभिक लक्षण दिखते ही नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर जांच कराएं। ये पूरी तरह साध्य है। चिकित्सकों के परामर्श का पालन करें।
स्वाइन फ्लू एक मौसमी वायरल संक्रमण है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 21, 2019
इसके प्रारंभिक लक्षण परिलक्षित होते ही नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर जांच कराएं।
ये पूरी तरह साध्य है।
चिकित्सकों के परामर्श का पालन करें। pic.twitter.com/o4aw3mBb2o
उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अस्पतालों में इस बीमारी की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इन दिनों स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों की खबरें सामने आ रही हैं।
Next Story


