सीएम गहलोत आज उदयपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को उदयपुर यात्रा पर है। गहलोत उदयपुर के साथ-साथ नए बनाए जिले सलूंबर भी जाएंगे जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को उदयपुर यात्रा पर है। गहलोत उदयपुर के साथ-साथ नए बनाए जिले सलूंबर भी जाएंगे जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मुख्यमंत्री की 14 दिन बाद उदयपुर की यात्रा पर है। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से सलूंबर पहुंचेंगे। वहां से हेलिपेड से सीधे कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय के अस्थाई भवन का निरीक्षण कर 1:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में स्थित सभा स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से 3:15 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
गहलोत सोमवार को दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का शुभारंभ बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सब यार्ड के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण समारोह में भी शामिल होंगे। सीएम कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ व स्मार्ट फार्मिंग का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा संभाग के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के साथ संवाद, गौण मंडी प्रांगण बलीचा के आवंटियों को पट्टा वितरण किया जाएगा।
इससे पहले 12 जून को पूर्व मंत्री स्व. खेमराज कटारा मूर्ति का अनावरण करने आए थे।


