सीएम गहलोत की पंचायत चुनाव में सभी से वोट डालने की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की हैं।
गहलोत ने आज सुबह आठ बजे मतदान शुरु होते ही सोशल मीडिया के जरिय यह अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनावों का पहला चरण शुरू होते ही, मैं सभी से अपना वोट डालने की अपील करता हूं। लोकतंत्र और गांव के लोगों खासकर महिलाओं को सशक्त बनाने में पंचायती राज बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सब मिलकर सिस्टम को मजबूत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम, विषम परिस्थितियों में भी पंचायतीराज चुनाव की जिम्मेदारी निभाने जुटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के हौसले, कर्तव्य-परायणता से देश में लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। ऐसे सभी मतदानकर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी।
As first phase of panchayat polls begun in State, I appeal to all to cast their vote. Panchayati Raj is very important as the grassroots form of #democracy empowering people in villages especially women. Let us together strengthen the system. #PanchayatiRajElection #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 17, 2020


