Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई को जाति आरक्षण आंदोलन का करना पड़ रहा सामना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई को जाति आरक्षण आंदोलन का करना पड़ रहा सामना...1 महीने तक चलेगा ये आंदोलन ..मोस्ट बैकवर्ड कास्ट्स अवेयरनेस फोरम ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर पंचमसाली लिंगायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में नहीं लाने का किया आग्रह .

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आरक्षण के लिए लिंगायत पंचमसाली आंदोलन की चुनौती का सामना कर रहे हैं, जो एक महीने तक चलने वाला है।यह चुनौती उनके लिए एक अग्निपरीक्षा बन गई है क्योंकि मोस्ट बैकवर्ड कास्ट्स अवेयरनेस फोरम ने एक ज्ञापन सौंपकर उनसे पंचमसाली लिंगायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में नहीं लाने का आग्रह किया है। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स से गुरुवार (26 अगस्त) को शुरू हुआ है। एक माह तक चलने वाले इस आंदोलन को प्रतिज्ञा पंचायत का नाम दिया गया है। आयोजकों ने जय मृत्युंजय स्वामीजी के नेतृत्व में हर तालुक स्तर पर जागरूकता पैदा करने की योजना बनाई है।
Next Story


