सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे नवरात्र महोत्सव-2023 का उद्घाटन
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को नवरात्र महोत्सव-2023 का उद्घाटन करेंगे। गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से 15 से 23 अक्टूबर के दौरान अहमदाबाद में नवरात्र महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। श्री पटेल 15 अक्टूबर रात 0830 बजे गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान पर इसका उद्घाटन करेंगे।

गांधीनगर । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को नवरात्र महोत्सव-2023 का उद्घाटन करेंगे। गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से 15 से 23 अक्टूबर के दौरान अहमदाबाद में नवरात्र महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। श्री पटेल 15 अक्टूबर रात 0830 बजे गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान पर इसका उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और अहमदाबाद के प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल, पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, खेल, युवक सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के राज्य मंत्री हर्ष संघवी अतिथि विशेष के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
अहमदाबाद के सांसद किरीट सोलंकी और हसमुख पटेल, अहमदाबाद महानगर की महापौर प्रतिभा जैन भी समारोह में मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में ‘शक्तिरुपेण संस्थिता’ की थीम पर मल्टीमीडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाआरती का आयोजन भी किया गया है।
नवरात्र महोत्सव के मुख्य आकर्षण के अंतर्गत एन्सिलरी स्टेज पर राज्य स्तरीय गरबा प्रतिस्पर्धा 16 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम छह बजे शुरू होगी। इसके अलावा 16 से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात नौ बजे से 12 बजे के दौरान परंपरागत शेरी गरबा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
यहां सुप्रसिद्ध गरबा गायकों की सुरीली आवाज और संगीत वाद्ययंत्रों की लयबद्ध ताल पर हजारों की संख्या में खेलैया गरबा खेलेंगे। शेरी गरबा में हिस्सा लेने के लिए खेलैयाओं को परंपरागत वस्त्र पहनना आवश्यक होगा।
सोलह से 23 अक्टूबर के दौरान रात 1145 बजे महाआरती का भी सुंदर आयोजन किया गया है। पन्द्रह से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम पांच से 12 बजे तक थीम पवेलियन, क्राफ्ट बाजार, फूड स्टॉल्स, आनंद नगरी और बाल नगरी के अलावा साबरमती आश्रम जैसे थीम-आधारित गेट और अटल ब्रिज, डांडिया द्वार, ‘दीया’ ‘कलश’ और कई अन्य मुख्य आकर्षण लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे।
भारत की ऐतिहासिक , सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को उजागर करने वाले विभिन्न स्थल और घटनाएं जैसे कि चार वेद, राम मंदिर, मोढेरा सूर्य मंदिर, चंद्रयान, तेजस (स्वदेशी लड़ाकू विमान), खेल क्षेत्र के मशहूर खिलाड़ियों के जीवन की झलक, मां आद्यशक्ति के नौ स्वरूप, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और थिमेटिक टनल जैसे थीम-आधारित विभिन्न स्थलों की झांकी प्रस्तुत करने का भी आयोजन किया गया है।
खान-पान के शौकीन गुजरातियों की अभिरुचि और राज्य के विभिन्न स्थानों के विशिष्ट व्यंजनों को ध्यान में रखकर फूड स्टॉल्स लगाये गये हैं। इससे खेलैया गरबे की धूम और थकान के बीच गुजरात के विभिन्न व्यंजनों के जायके का लुत्फ उठाकर फिर से तरोताजा हो सकेंगे। आयोजन स्थल पर गुजरात की हस्तकला और उनके कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कई स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके माध्यम से जहां नागरिकों को गुजरात की अनूठी हस्तकला कारीगरी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, कारीगरों को भी अपने उत्पादों की बिक्री करने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। खुले आसमान के नीचे विशाल मैदान में रोशनी की चकाचौंध के बीच रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित हजारों युवाओं के जोश और जज्बे का प्रदर्शन यानी गुजरात का गरबा। श्रद्धा, भक्ति और उमंग के इस भव्य और दिव्य नजारे को अपनी आंखों से देखने के लिए देश और दुनिया के हजारों पर्यटक भी गुजरात के मेहमान बनेंगे।
गुजरात की अनोखी पहचान और एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका नवरात्र महोत्सव इस वर्ष लाखों खेलैयाओं के कलात्मक गरबे के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म बनेगा। दुनिया के इस सबसे लंबे नृत्य महोत्सव को सफल बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।


