पीएम मोदी के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को करीब 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।

छत्तीसगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को करीब 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज नगरनार में देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है।
इस पर छत्तीसगढ़ की जनता को गर्व हो रहा है, लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम में न तो मुख्यमंत्री आया, न ही उपमुख्यमंत्री आया। यहां तक कांग्रेस का एक भी मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।
वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने भी नगरनार स्टील प्लांट को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम ने कहा "बस्तर के लोगों का दबाव काम आया. प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के आदिवासियों का है। हालांकि उन्होंने यह अभी भी नहीं कहा है कि इसका निजीकरण नहीं होगा. कांग्रेस नगरनार को बेचने के खिलाफ है और रहेगी. अगर वह बस्तर के लोगों का है तो बस्तर के लोगों का ही रहना चाहिए."
बस्तर के लोगों का दबाव काम आया।
प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के आदिवासियों का है।
हालांकि उन्होंने यह अभी भी नहीं कहा है कि इसका निजीकरण नहीं होगा।
कांग्रेस नगरनार को बेचने के ख़िलाफ़ है और रहेगी। अगर वह बस्तर के लोगों का है तो बस्तर के लोगों का ही…


