संजय सिंह के घर छापे पर सीएम अरविंद केजरीवाल का आया पहला रिएक्शन
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि , "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है।

नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि , "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है।
लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई।
कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा।
अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।"
तो वही दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है... लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं। यह दिखाता है कि भाजपा को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं..."


