Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी को दी गयी धनराशि का हिसाब दे निगम प्रशासन: राकेश

जनता को विकास के नाम पर लूटा जा रहा है और अपने चाटुकारो को लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है

मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी को दी गयी धनराशि का हिसाब दे निगम प्रशासन: राकेश
X

फरीदाबाद। जनता को विकास के नाम पर लूटा जा रहा है और अपने चाटुकारो को लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है यह उदगार हरियाणा कांग्रेस कमेटी ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भडाना ने एनआईटी विधानसभा में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। राकेश भडाना ने कहा कि एनआईटी की जनता वर्तमान सरकार व नगर निगम प्रशासन से यह जवाब मांगती है कि उन्होंने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एनआईटी के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की ग्रांट दी थी आज हम सभी एनआईटी वासी उस 200 करोड़ रुपए का हिसाब मांगना चाहते है।

उन्होंने कहा कि 200 करोड़ से पूरा एनआईटी चमाचमा जाता परंतु सरकार व निगम प्रशासन विकास की बजाय उस धन का दुरूपयोग कर रहे है या फिर अपने घर में जमा कर रहे है जिसे क्षेत्र की जनता सहित कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास चाहती है और जनता को विकास की सौगात देने की पक्षधर है। उन्होने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र आज सबसे दुर्भर हालत में है गली हो या मोहल्ला, गांव हो या मुख्य सडक़ें सभी सीवर जाम की समस्या से ग्रसित है। जहां देखो वहां पानी ही पानी ऐसा लगता है कि यहां पर हर समय बरसात होती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार निगम प्रशासन से 200 करोड़ का तो हिसाब मांगती ही हे साथ ही साथ वह विकास करवाने की चेतावनी देती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही एनआईटी की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सरकार व निगम कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन कर सरकार व निगम प्रशासन से हिसाब मांगेंगे। राकेश भडाना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने सबका बेडा गर्क कर दिया है व्यापारी हो, आम व्यक्ति हो या फिर उद्योगपति सभी इस सरकार की कारगुजारियों से परेशान है।


काम तो है नहीं परंतु टैक्स पर टैकस लगाने में यह सरकार न. 1 का रिकार्ड कायम कर रही है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी सरकार से जल्द ही सुधरने की चेतावनी देते हुए जनता की और ध्यान देने की बात कहती है नहीं तो सरकार, प्रशासन के खिलाफ ईंट से ईंट बजाने से कांग्रेस व जनता पीछे नहीं रहने वाली है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it