Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली में छाए रहे बादल, वायु गुणवत्ता में भी सुधार
दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश के साथ तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सीजन के औसत तापमान से थोड़ा अधिक है

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में बारिश के साथ तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सीजन के औसत तापमान से थोड़ा अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के दौरान आद्रता का स्तर अधिकतम 94 तथा न्यूनतम 90 फीसदी रहा और परवाहन साढ़े 4 बजे तक 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी। सबसे ज्यादा बारिश हालांकि पालम इलाके में 29.4 मिमी दर्ज की गयी। आसमान में अधिकतर समय बादल भी छाए रहे।
सीपीसीबी के अनुसार वायु गुणवत्ता 59 अंको के साथ संतोषजनक बन रही। विभाग ने अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटो में गरज के साथ छीटें पड़ सकते है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो के सीजन के औसत तापमान से कम है।
Next Story


