अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई

जम्मू। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है।
35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है। बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।
सेना समेत कई एजेंसियां राहत कार्यों में जुटीं
घटना के तुरंत बाद सेना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनडीआरएफ, और एसडीआरएफ के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम के जॉइंट पुलिस कण्ट्रोल रूम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ बादल फटा।


