आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय का घेराव
ढाई माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लखनावली के ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया
ग्रेटर नोएडा। ढाई माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज लखनावली के ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोंक-झोक भी हुई।
एसएसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को धरना समाप्त कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीरे निवासी लखनावली ने गांव के एक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने पर लाठी, डंडो व सरियों से मारपीट कर घायल कर दिया।
गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। इस घटना के बाद परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली में गांव के ही सुखवीर, प्रमोद, प्रवीन व सागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। पीडि़त पक्ष के महेश ने बताया कि आरोपी गांव में ही रह रहे हैं।
आरोपियों के द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन मिल भगत के कारण पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए तो पुन: एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।


