अंधेर नगरी के मंचन के साथ होगा बाल नाट्य शिविर का समापन
छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित 30 दिवसीय बाल रंग शिविर का समापन अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति के साथ होगा ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित 30 दिवसीय बाल रंग शिविर का समापन अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति के साथ होगा । यह बाल नाट्य शिविर दिनांक 01 मई 2017 से प्रारंभ हुआ था । पुनीत कुमार नंदा के निर्देशन में नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा तैयार किया गया है। अंधेर नगरी भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित व्यंग्यात्मक और रोचक प्रहसन है ।
इसका नायक अंधेर नगरी चौपट राजा है अंधेर नगरी एक कालजई रचना है यह आज के दौर के लिए भी एक समसामयिक नाटक है जो की सामाजिक राजनीतिक व्यवहारिक तथा न्याय के पहलुओं को एक कटाक्ष के रुप में स्पर्श करता है इस प्रशन में देश की बदलती परिस्थिति चरित्र मूल्यहीनता और व्यवस्था के खोखलेपन को बड़े रोचक ढंग से उतारा गया है भारतेंदु ने गोवर्धन दास के चरित्र के द्वारा मनुष्य की लोलुप प्रवृत्ति पर भी व्यंग्य किया है लोग वृत्तीय मनुष्य को अंधेर नगरी की अंध व्यवस्था अमानवीयता में फंसाती है
नाटक की विषय वस्तु वर्तमान समय में भी सटीक बैठती है इसलिए इस नाटक की प्रासंगिकता हर समय में बनी रहती है। समापन समारोह की शुरुआत रंग संगीत से होगी। समापन समारोह दिनांक 30 मई 2017 को शाम 6 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन सभागर में रखा गया है।


