गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ शुरु हुआ बाज़ार दिन के आखिर में गिरावट पर पहुंच गया..बाजार के आखिर में सेंसेक्स 59 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ, तो निफ्टी में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई....

घरेलू बाजार में सुस्ती के बीच आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ,,,,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59 अंक नीचे 38,310 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी नीचे 8 अंकों की गिरावट के साथ 11,300 के स्तर पर बंद हुआ... आज के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, आईओसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए....वहीं एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, गेल, पावर ग्रिज, एसबीआई, श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2,871 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1557 शेयर तेजी के साथ और 1178 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए... वहीं 136 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया....साथ ही आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 74.84 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.....आपको बता दें कि आज बाजार की शुरुआत में मामूली बढ़त देखी गई थी... सेंसेक्स 0.06 फीसदी ऊपर 38,391 पर तो वहीं निफ्टी 0.16 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ 11,326 के स्तर पर खुला था....वहीं आज दिन भर के सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो बैंक, फाइनेंस सर्विस, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए... वहीं आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, और मेटल हरे निशान पर बंद हुए... अब देखना होगा कि कल यानि हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत कैसी रहती है..


