सिमगा तहसील में लिपिक संघ की बैठक सम्पन्न
गत दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक सिमगा तहसील में संभागध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, प्रांतीय सचिव निरंजन बरिहा,

भाटापारा। गत दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक सिमगा तहसील में संभागध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, प्रांतीय सचिव निरंजन बरिहा, प्रांतीय सचिव महिला प्रकोष्ठ मधु ठाकुर, भारती कौश, जिला उपाध्यक्ष एम आर ढीढी, तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
लिपिक संघ की इस बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति, समयमान वेतनमान, लिपिको की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, तथा कंप्यूटर डिप्लोमा धारी लिपिको की वेतन वृद्धि,पदोन्नति संबंधी चर्चा की गई।
लिपिको की इस महत्वपूर्ण बैठक में दीपक मिश्रा ,संतोष वैष्णव, निरंजन बरिहा, मधु ठाकुर, भारती कौश, एम आर ढीढी, भूपेंद्र साहू, लेखराम ध्रुव, रामजी वर्मा, कल्याण वर्मा, दुष्यंत वर्मा, राहुल वर्मा, ऋतुराज कौशिक, परमेश्वर सिंह ,राधा देवांगन, एम के साहू, इत्यादि लिपिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुये। बैठक के अंत में भूपेंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया।


