लिपिक रिश्वत लेते समय गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक को महिलाकर्मी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक को महिलाकर्मी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एक साल के भीतर जिले में तीसरे भ्रष्टाचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि महोबा कलेक्ट्रेट के भूलेख अनुभाग में चपरासी मुन्नी देवी की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारी आर0 के0 सिंह के नेतृत्व में झांसी से आई टीम ने कल सीएमओ के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कोफर्ड को डाक बंगला मैदान के पास स्थित चाय की दुकान पर 15 हजार रुपये की घूस लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया ।
उन्होंने बताया कि कोतवाली में आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसे अपने साथ झांसी ले गई । दुबे के अनुसार कलेक्ट्रेट में महिलाकर्मी मुन्नी देवी बीमारी हो गई थी । उसने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए इलाज में हुए खर्च हुए एक लाख 84 हजार रुपये के बिल उप जिलाधिकारी कार्यालय में सोंपे थे।
एसडीएम द्वारा इन्हें सत्यापन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भेजा गया था। आरोपी वरिष्ठ लिपिक प्रदीप ने महिला से डेढ़ लाख के बाउचर सत्यापन के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। उसकी शिकायत पर संगठन की टीम पिछले दस दिनों से उसकी रेकी कर रही थी।
गौरतलब है कि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएसन के माध्यम से महोबा में एक साल के भीतर यह तीसरा भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर पाल ओर विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता घसीटा सिंह को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ कर जेल भेजे जा चुके है।


