सफाई कर्मचारियों ने किया कैंप कार्यालय का घेराव
अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए
नोएडा। अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर ढाई प्रतिशत के रेग्यूलर व काम के समान वेतन की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को जिला अधिकारी आवास का घेराव किया।
पैदल प्रदर्शन करते हुए वह जिला अधिकारी के आवास पहुंचे जहा प्रशासन व प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी। जिला अधिकारी की गौर मौजूदगी में कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए स्पष्ट किया जब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जाता प्रदर्शन जारी रहेगा।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी शनिवार को सड़क पर उतर आए। दरअसल, दो दिन से धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी सुनवाई न तो यहा हो रही और न ही प्रशासनिक स्तर पर। ऐसे में सैकड़ों कर्मचारी हाथों में झांडू, डंडा लेकर सड़क पर उतर आए।
कर्मचारी सेक्टर-30 होते हुए जिला अधिकारी के आवास पहुंचे। यहा उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सोमवार को कर्मचारी जिला अधिकारी के साथ मिलकर अपनी समस्या बताएंगे।
दो पहले मिला था आश्वासन
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थाई किया जाए। समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए। दो माह पहले प्राधिकरण के डीसीईओ ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उन्हें स्थाई करने की मांग के बारे में शासन को अवगत कराया जाएगा।
इस बात को दो माह गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने के संबंध में कुछ नहीं किया गया है। उधर, प्राधिकरण प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का वेतन काटने का मन बना चुके है।


